Annual Function: मां शारदा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया
मां शारदा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ना केवल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है, बल्कि बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के रूप में भी अति आवश्यक है । कार्यक्रम में स्टूडेंट ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।बच्चे देश का भविष्य है, और देश का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ, खेलकूद से प्रभावित गतिविधियों एवं तकनीकी शिक्षा सामाजिक ज्ञान प्राप्त होगा । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में सुरेश शुक्ला (कमिश्नर ऑफ़ भारत स्काउट गाइड ) एवं चंद्रहास निर्मलकर (पार्षद )भी मौजूद रहे।सुरेश शुक्ला ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अभिभावक बच्चों पर दबाव ना डालें, बल्कि उनको प्रेम पूर्वक अच्छे अंक लाने के महत्व बता कर मोटिवेट करें । एवं स्कूल के प्रधान अध्यापक डॉ विनोद मिश्रा ने स्कूल की भूमिका को एक पुल के रूप में बताया । उन्होंने कहा कि स्कूल माता-पिता एवं बच्चों के शिक्षा एक पुल की तरह होती है । स्कूल एवं शिक्षक बच्चों को उनके भविष्य के लिए तैयार करते हैं, तो माता पिता को भी स्कूल एवं शिक्षक का साथ देना चाहिए ।कार्यक्रम के स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न तरह के डांस प्रस्तुति दी गई । योगा को अनोखे ढंग से बच्चों ने प्रस्तुत किया । देश की संस्कृति की विभिन्नता का भी रूप प्रस्तुति में देखने को मिला । पंजाबी, छत्तीसगढ़ी , राजस्थानी , गुजराती एवं अन्य प्रांतों के नृत्य बच्चों ने मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया । साक्षरता एवं स्वास्थ्य प्रदूषण जैसे विषय को लेकर बच्चों के नाटक की प्रस्तुति की । कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।इस मौके पर राजेश चौबे (डायरेक्टर मां शारदा पब्लिक स्कूल) एवं एस.एन. चौबे (चेयरमैन ऑफ़ मां जगदंबा शारदा समिति) सहित पालक और शिक्षकगण शामिल हुए ।