September 23, 2024

मुख्यमंत्री ने दिया शिवम को ‘असली हीरो’ का सम्मान

0

( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानव दुर्व्यापार रोकने के लिए  काम करने वाली सामाजिक संस्था, आवाज के छतरपुर जिला समन्वयक शिवम तिवारी को आज वल्लभ भवन, भोपाल में “असली हीरो” सम्मान से सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि श्री तिवारी को यह सम्मान उनके द्वारा एक नाबालिग के मानव दुर्व्यापार के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है| श्री तिवारी को मुख्यमंत्री ने  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है|
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से महिला सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए छतरपुर, मुरैना, दमोह, इंदौर एवं बडवानी जिलों से कुल 10 साहसिक व्यक्तियों को इस सम्मान के लिए चुना है| उनमें शिवम भी शामिल हैं।गहरी सुझबूझ के साथ शिवम ने जिस प्रकरण में साहसिक काम किया , यहां उसका जिक्र भी जरूरी है।

 यह मामला विगत 14 अप्रैल 2022 का है , जब  उड़ीसा के संबलपुर जिले की 14 वर्षीय बालिका को उसकी सगी मामी और उसकी सहेली ने मिलकर बेच दिया। ये दोनों आरोपी महिलाएं  अच्छी शिक्षा व घरेलू काम दिलाने का वादा कर नाबालिग को  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जटाशंकर धाम के पास एक गांव में लेकर आ गई।

इसके बाद उन्होंने नाबालिग को  बिचौलियों की मदद से स्थानीय व्यक्ति को बाल विवाह के लिए 70 हजार रूपये में बेच दिया। यहाँ से बालिका किसी तरह भाग कर  छतरपुर पहुंची। तभी कुछ जागरूक लोगों ने शिवम तिवारी को फोन करके बच्ची के बारे में जानकारी दी। शिवम तिवारी ने चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बच्ची को बाल कल्याण समिति (बाकस) के पास पहुंचा दिया| चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से बच्ची के पुनर्वास के प्रयास किये| इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई|

श्री तिवारी ने इस प्रकरण में बालिका को दुभाषिया उपलब्ध कराया, उसके सकुशल घर पहुंचाने की व्यवस्था की और अभी भी बालिका के सम्पर्क में है और उसके पुनर्वास हेतु प्रयास कर रहे हैं|
 
उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था आवाज जनकल्याण समिति (भोपाल) विगत एक दशक से बाल दुर्व्यापार, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व युवाओ के साथ कौशल उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है। संस्था द्वारा मध्यप्रदेश के छः जिलों छतरपुर, सागर, बैतूल, कटनी, मंडला और बालाघाट जिले में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सघनता से कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विभाग व अन्य हितधारकों के प्रशिक्षण के अलावा जमीनी स्तर पर भी आमजन को जागरूक करने का  कार्य किया जा रहा है।

श्री तिवारी की इस उपलब्धि पर  आवाज के निदेशक प्रशांत दुबे, राज्य समन्वयक नितेश व्यास व अन्य सभी सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *