शराब मुक्ति अभियान को उमा भारती ने गौपालन से जोड़ा
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब शराब का विरोध करने के साथ गऊ अदालत लगाएंगी। इस दौरान उनके द्वारा शराब छोड़ो दूध पियो, गौपालन करो का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए ओरछा में रामराजा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद उनके द्वारा शराब दुकान के सामने गायों को खड़ा कर शराब बंदी और गौरक्षा का संदेश भी दिया गया।
गुरुवार सुबह किए गए ट्वीट के जरिये पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि कल रात वे यहां पहुंचीं थीं तो ओरछा नगरी के मुहाने पर स्थित शराब की दुकान के बगल में खुले अहाते में अलाव जलाया गया था। यहां उन्होंने बेसहारा गायों को देखा है। इसलिए अब शराब मुक्ति अभियान को दूसरी तरह से संचालित करेंगी। उन्होंने लिखा कि अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी जिसमें हमारा किसानों एवं समस्त समाज से अनुरोध होगा कि शराब छोड़ो दूध पियो, गऊ का पालन करो। उमा के अनुसार गौशालाओं से गाय को नहीं बचाया जा सकता क्योंकि करोड़ों की संख्या में गाय बेसहारा हो गई हैं। सरकार की जगह समाज को इनके संरक्षण का प्रारंभ करना होगा। गौवंश पूरी तरह से हमारी सामाजिक अर्थव्यवस्था की जिम्मेवारी है। शराब वितरण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन गौ पालन, गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन, यह पूर्णतया समाज की जिम्मेवारी है।