IND vs AUS : संजय मांजरेकर को मोहम्मद सिराज से है बड़ी उम्मीदें, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का बन चुके हैं सहारा
नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू परस्थितियों में होने वाली टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाई है। भारत ने जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था, तब सिराज तीन मैचों में 13 विकेट लेकर भारत की जीत के नायक रहे थे। मांजरेकर को उम्मीद है कि सिराज घरेलू परस्थितियों में भी वही प्रदर्शन दोहरा सकेंगे।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान पर कहा, ''हम बड़े सितारों के बारे में जानते हैं, लेकिन मैं सिराज की टेस्ट गेंदबाजी देखने के लिए उत्साहित हूं। टेस्ट क्रिकेट की उनके सभी अच्छे प्रदर्शन विदेशी, मददगार परस्थितियों में आए हैं। नई और पुरानी गेंद से उनका कौशल शानदार है। क्या वह अपनी छाप छोड़ सकेंगे? क्योंकि अगर वह मोहम्मद शमी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे तो स्पिनरों के लिए अच्छा मंच तैयार हो जाएगा।''
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिराज ने पिछले दो साल में 20 एकदिवसीय मैच खेलकर 38 विकेट लिए हैं। साल 2023 में सिराज और भी ज्यादा घातक नजर आए हैं, जहां वह सिर्फ पांच मैचों में 10.6 की औसत से 14 विकेट चटका चुके हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज भारत के प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सिराज से पार पाना मुश्किल होने वाला है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी को नागपुर में होगी। इसके बाद के तीन टेस्ट क्रमश: दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज जीतना आवश्यक है।