सुधाकर सिंह के घर से टोंटी-झरने चुराने वाला चोर गिरफ्तार, पूर्व मंत्री ने दर्ज कराई थी लिखित शिकायत
पटना
पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के आवास से चोरी करने वाले को दबोच लिया। आरोपित की पहचान मूलरूप से सीतामढ़ी के थाना रीगा निवासी प्रिंस मिश्रा के रूप में हुई है। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं। प्रिंस ने चोरी का सामान मैनपुरा निवासी बर्तन दुकानदार को बेचा दिया था।
नशे का आदी है आरोपी प्रिंस
पुलिस ने सामान बरामद कर चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस नशे का आदी है। माना जा रहा है कि नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने चोरी की थी। कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरचंद पटेल पथ स्थित एमएलए फ्लैट में राजद नेता व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का सरकारी आवास है।
खिड़की तोड़कर घर में घुसा था
बुधवार को वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाहर गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। इसी दौरान चोर खिड़की का शीशा तोड़ आवास में घुस था। उसने बाथरूम में लगी टोटी और झरने व दो जोड़ी जूते सहित अन्य कागजात की चोरी कर ली थी। वापस आवास पर लौटने पर चोरी की लिखित शिकायत सुधाकर सिंह ने गुरुवार को कोतवाली थाने में की थी।
बर्तन की दुकान में बेचा चोरी का सामान
कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को इलाके में एक संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई। इसमें आरोपित प्रिंस मिश्रा ने प्चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपित ने बताया कि उसने चोरी का सामान मैनपुरा गेट संख्या 51 निवासी बर्तन दुकानदार को 48 सौ रुपये में बेच दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने बर्तन दुकानदार धीरज कुमार को भी दबोच लिया।