September 23, 2024

यूपी में 63% से अधिक डीएम, एसपी, वीसी सवर्ण; अमेरिका से आया समाजवादी पार्टी का जातीय हिसाब

0

 यूपी 

रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ वार-पलटवार जातीय गोलबंदी का हथियार बनता जा रहा है। भाजपा के हिन्दुत्व की धार को कमजोर करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अब पिछड़ों और दलितों की लामबंदी तेज कर दी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर पिछड़ों और दलितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी ने यूपी में अलग-अलग पदों पर बैठे स्वर्णों, पिछड़ों और दलितों का आंकड़ा जारी किया है। अखिलेश ने गुरुवार को भाजपा पर पिछड़ों और दलितों का इस्तेमाल केवल वोट के लिए करने का आरोप लगाया तो समाजवादी पार्टी के अमेरिकी चैप्टर ने इसमें जातीय हिसाब का तड़का लगा दिया। 

सामजवादी पार्टी के यूएसए चैप्टर के ट्वीटर हैंडल से अखिलेश के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए तीन ग्राफ भी शेयर किए गए। ट्वीट में लिखा गया कि जातीय आकड़ों के इस ग्राफ को भी सबूत के तौर पर इमें शामिल कर लिया जाए। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछड़े-दलित भाजपा के लिए सिर्फ वोट के पैमाने पर हिंदू हैं। केवल चुनाव के समय पिछड़े-दलित हिंदू हैं। उसके बाद अपना हक मांगने पर भाजपा के लिए पिछड़े-दलित केवल शून्याकार बिंदु हैं। जिनको भाजपा गिनने को तैयार तक नहीं है। उनकी भलाई के बारे में क्या सोचेगी। 

इसी ट्वीट को रिप्लाई करते हुए ग्राफ के जरिए बताया गया कि यूपी के यूनिवर्सिटी में वीसी, पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के पद पर सवर्ण और पिछड़े-दलितों की कितनी संख्या है। अब तक दिए गए भारत रत्न को भी जातीय आकड़ों के साथ ग्राफ में दर्शाया गया। तीसरे ग्राफ में बांदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति का जातिवार आकड़ा दिया गया। जिस तरह से अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़ों और दलितों को लेकर हमलावर है भाजपा की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं। 

अमेरिकी चैप्टर के ग्राफ में क्या है

समाजवादी पार्टी के अमेरिकी चैप्टर के ट्वीट में तीन ग्राफ पोस्ट किए गए हैं। पहले ग्राफ में यूनिवर्सिटी के वीसी, पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के पदों पर जातिवार आकड़ा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यूपी के यूनिवर्सिटी में कुलपति (VC) के 100 में से 87 पदों पर सवर्ण और केवल 13 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक की नियुक्ति की गई है।

इसी तरह  पुलिस कप्तान (SP) के 100 पदों में से 65 पर सवर्ण और 35 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक तैनात हैं। जिलाधिकारी (DM) के 100 पदों में से 63 पर सवर्ण और 37 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक तैनात हैं। 

सवर्ण को 73 प्रतिशत भारत रत्न, पिछड़ों दलितों को छह फीसदी

दूसरे ग्राफ में भारत रत्न देने का जातिवार आंकड़ा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि 75 प्रतिशत भारत रत्न सवर्ण जातियों को दिया गया है। इसमें भी 47.9 प्रतिशत ब्राह्णणों को दिया गया। 25 प्रतिशत अन्य सवर्ण को भारत रत्न दिया गया है। 16.7 प्रतिशत भारत रत्न अल्पसंख्यकों को दिया गया। दलित (एससी) को 4.2 प्रतिशत और पिछड़ों (ओबीसी) को 2.1 प्रतिशत भारत रत्न दिया गया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के किसी व्यक्ति को अभी तक भारत रत्न का गौरव हासिल नहीं हो सका है। 4.2 प्रतिशत भारत रत्न विदेशियों को भी दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *