‘हमसे पूछें’ हेल्प डेस्क पर छात्रों को मिलेगी परीक्षा की जानकारी, इन नंबरों पर करें कॉल
यूपी
डीआईओएस कार्यालय ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘हमसे पूछें’ हेल्पलाइन जारी की है। यह हेल्प लाइन 16 फरवरी से चार मार्च तक संचालित होगी। जानें शिक्षकों के नंबर।
डीआईओएस कार्यालय ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘हमसे पूछें’ हेल्पलाइन जारी की है। यह हेल्प लाइन 16 फरवरी से चार मार्च तक संचालित होगी। विषयवार शिक्षकों के मोबाइल नम्बर जारी किये गए हैं। बच्चों को किसी भी विषय के किसी प्रश्न, पाठ्यक्रम या ओएमआर शीट भरने को लेकर कोई संदेह है। ऐसे बच्चे मोबाइल नम्बरों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम चार से छह बजे के बीच कॉल कर समाधान ले सकते हैं।
डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा, ओएमआर शीट भरने व किसी प्रश्न को लेकर बच्चों को यदि कोई समस्या या जिज्ञासा है। ऐसे बच्चे हेल्पलाइन की मदद से विषय विशेषज्ञों के दिये नम्बर पर कॉल कर सकते हैं और सवालों के जवाब जान सकते हैं साथ ही अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं।