कंझावला कांड:दुर्घटना के समय नशे में थी अंजलि,विसरा रिपोर्ट खुलासा
नई दिल्ली
दिल्ली के कंझावला में लड़की को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटने की खबर ने राजधानी को हिला कर रख दिया था. हादसे से जुड़े ताजा अपडेट में अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिली है, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस रिपोर्ट मे साफ हुआ है कि जिस वक्त अंजली का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वह ड्रंक थी. गौरतलब है 31 दिसंबर की रात मे सुल्तानपुरी की रहने वाली अंजलि और उसकी दोस्त निधि की स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ था और इस सड़क हादसे के बाद अंजलि की कई किलोमीटर कर कार से घसीटे जाने पर दर्दनाक मौत हो गई थी.
अंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात अंजलि ने काफी शराब पी थी. पुलिस ने अंजलि के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके सैंपल्स को विसरा जांच के लिए भेजा था और पिछले हफ्ते अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिली है. इसमें अंजलि की दोस्त निधि की बात की पुष्टि हुई है कि सड़क हादसे के समय अंजलि नशे में थी. वो नशे की हालात में ही स्कूटी चला रही थी.
बता दें कि दिल्ली के कंझावला में अंजलि का मौत 1 जनवरी को हुई थी. उसके शव को दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब उस रात हुआ, जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा था, लेकिन बीच सड़क इतनी बड़ी वारदात की किसी को भनक नहीं लगी.
क्या थी पूरी घटना?
कंझावला में 1 जनवरी की सुबह एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी. इसके बाद उसने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की. दीपक नाम के युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसने पुलिस को कार के पीछे शव लटके होने की जानकारी दी थी. दीपक ने कहा था कि वो सुबह 5 बजे तक पुलिस के संपर्क में रहा. मगर, कोई भी मौके पर नहीं आया. उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया.