November 25, 2024

Fitch ने दी अडानी समूह को खुशखबरी,बोली फिलहाल Adani रेटिंग पर कोई असर नहीं

0

मुंबई

अडानी समूह में लगातार गिरावट के बीच रेटिंग एजेंसी फिच की तरफ से बड़ा बयान आया है। फिच के अनुसार कि शार्ट सेलर हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का अडानी समूह की कंपनियों के रेटिंग्स और उनके सिक्योरिटिज पर फिलहाल कोई असर नहीं होने की संभवाना है। जिसकी उसने पहले से रेटिंग दे रखी है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने कहा कि है कंपनी के कैश फ्लो को लेकर उसके अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं आया है। फिच रेटिंग्स के इस बयान से अडानी समूह को फिलहाल राहत मिल सकती है।

शेयर बाजार में आई तेजी
फिच की रिपोर्ट के आने का असर अडानी पोर्ट के शेयर्स की कीमतों में तेजी के रूप में दिखा है। इसका अससर Sensex में भी तेजी के रूप में दिखा है। सेंसेक्स में भी शु्क्रवार 3 बजे के करीब 800 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला।

Fitch ने कहा कि हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ग्रुप के कैश फ्लो पर किसी भी तरह का असर नहीं हुआ है. हम फाइनेंस और इससे जुड़ी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. फिच को उम्मीद है कि अडानी ग्रुप के नकदी प्रवाह के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

 मार्केट कैप में भारी गिरावट

गौरतलब है कि जिस दिन से अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई है, उसी दिन से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है. अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप घटने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है. जिससे अडानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. जबकि हफ्तेभर पहले अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स थे.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को पब्लिश होने के बाद गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में सुनामी देखने को मिल रही है. जाना के हिसाब से अडानी के स्टॉक्स (Adani Shares) गिर रहे हैं और इसके चलते उनकी संपत्ति लगातार घटती जा रही है. इस साल 2023 में अब तक उन्हें 59.2 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है. इसमें से 52 अरब डॉलर महज बीते 10 दिनों में साफ हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *