कालेज छात्रों ने उठायी बूढ़ापारा धरना स्थल हटाने की मांग
रायपुर
हर रोज कारवां बढ़ते जा रहा है बूढ़ापारा धरना स्थल हटाने की मांग के समर्थन में जो कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के मार्गदर्शन व नेतृत्व में लगातार लगभग सप्ताह भर से अधिक हो गए और अनवरत जारी है। शुक्रवार को निगम मुख्यालय के समीपस्थ कालेज के अध्ययनरत्त छात्र छात्राएं इसका हिस्सा बने और बैनर पोस्टर लेकर जोरदार नारेबाजी बीच सड़क पर करते हुए आम लोगों से भी समर्थन मांगा इसलिए कि धरना-प्रदर्शन से सड़कों पर लगने वाले जाम का सबसे ज्यादा खामियाजा स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं को ही भुगतना पड़ रहा है। इनकी चिंता इसलिए भी बढ़ गई है कि आगे सालाना परीक्षा है। अभी तो प्रायोगिक परीक्षा या प्री बोर्ड में शामिल होने के लिए घर से घंटे- दो घंटे पहले निकलना पड़ता है। बच्चों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि यदि इसी जाम के कारण वे परीक्षा देने से वंचित हो गए तो उनका साल खराब हो जायेगा।
श्री दुबे ने बताया कि आम लोगों की ऐसी समस्याओं के साथ जुडना सबका नैतिक दायित्व बनता है। यह विषय तो ऐसा है कि नासूर बन चुका है,वे स्वंय हर स्तर पर जाकर निवेदन कर चुके हैं कि धरना स्थल को यहां से हटाना ही होगा। व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, छोटे दुकानदारों की बात करें तो उनका दिन भर का खर्चा नहीं निकल पा रहा है, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों व पालकों के साथ आम लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि फ्यूल का खर्च उनका दोगुना हो गया है। इसलिए कि परिवर्तित मार्ग से जाने पर उन्हे चार की जगह आठ किमी रास्ता तय कर पहुंचना पड़ रहा है। धरना स्थल तो बूढ़ापारा स्टेडियम के पास है लेकिन इसके कारण पुरानी बस्ती, लिली चौक, लाखेनगर से लेकर सुंदरनगर और आजाद चौक,सत्तीबाजार,सदरबाजार कोतवाली चौक,सप्रे स्कूल से लेकर महिला थाना, मारवाड़ी मोक्षधाम मार्ग पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ जाता है। रोजाना कि बात करें तो हजारों की संख्या में लोगों की यहां से आवाजाही रहती है। आक्रोशित लोगों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है। शुक्रवार को पोस्टर हाथ में लेकर जब कालेज छात्रों ने आवाज उठायी कि कालेज – स्कूल के छात्र त्रस्त हैं त्रस्त हैं,पूरी जनता त्रस्त है त्रस्त है,धरना स्थल बूढ़ापारा से हटाना होगा-हटाना होगा। भरी दोपहरी में बीच सड़क खड़े छात्र-छात्राओं के प्रति सहानुभूति के साथ आम लोगों ने भी खड़े होकर नारेबाजी की। श्री दुबे ने फिर दोहराया कि जब तक धरना स्थल बूढ़ापारा से नहीं हटेगा उनका यह अभियान जारी रहेगा।