September 24, 2024

संप्रेषण कौशल और लेखांकन की जानकारी होने से टैली आपरेटर व अकाउंटेंट बनकर बना सकता है अच्छा कैरियर : दुबे

0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला वाणिज्य के छात्राओं के लिए एकाउंटिंग और टैली विषय पर आधारित था। जिसमें ट्रेनर चांदनी दुबे व ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अतेद्र दुबे रहे जिन्होंने छात्राओं को बताया कि वे संप्रेषण कौशल और लेखांकन की जानकारी होने से वे टैली आॅपरेटर व अकाउंटेंट बनकर अच्छा कैरियर बना सकते है।

प्रथम सत्र में श्री दुबे ने बताया कि टैली और एकाउंटिंग के क्षेत्र में जॉब की क्या-क्या संभावनाएं है जैसे टैली आपरेटर, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट आदि। संप्रेषण कौशल और लेखांकन की जानकारी होने से टैली आपरेटर ,अकाउंटेंट बनकर अच्छा कैरियर बना सकता है। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को इसकी जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में टैली अकाउंटिंग के अंतर्गत सभी 34 ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कौन से ग्रुप में किस प्रकार के खातों को शामिल किया जाता है। तीसरे सत्र में दुबे ने जानकारी दी कि यदि टैली और एकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो कौन कौन से कम्प्यूटर और अकाउंटिंग कोर्सेज करके एक अच्छे जॉब प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में प्रयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में से एक है टैली। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें किसी भी प्रकार के व्यवसाय में होने वाले प्रतिदिन के लेनदेन को संग्रहित कर के रखने की सुविधा प्रदान करता है। टेली के माध्यम से हम आसानी से व्यवसाय की आर्थिक स्थिति के विषय में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग 100 छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दी, जिन्हें संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य परिषद के सचिव डॉ. राजेश अग्रवाल, वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक श्रीमती कविता सिलवाल, श्रीमती रात्रि लहरी, श्रीमती ज्योति वर्मा एवं सुश्री मान्या शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *