November 25, 2024

दिसंबर तिमाही में Paytm को गुड न्यूज, लॉस हुआ कम, रेवेन्यू में 42% उछाल

0

 नई दिल्ली 

Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2022 में Paytm को ₹392 करोड़ का नेट लॉस हुआ है। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹778 करोड़ के नेट लॉस के मुकाबले काफी कम है। 

रेवेन्यू में उछाल: वहीं, दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,456.1 करोड़ रुपये था। पेटीएम ने बताया कि पेमेंट से रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़ा है। अब यह 1,197 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेज से रेवेन्यू ₹446 करोड़ है, जो कुल राजस्व का 22% है। 

दिसंबर तिमाही में कंपनी के ऋण वितरण व्यवसाय में तेजी आई। कंपनी ने ₹9,958 करोड़ के 10.5 लाख लोन दिए हैं। इसी तरह, मर्चेंट सब्सक्रिप्शन एक साल पहले के 38 लाख की तुलना में 58 लाख रहा।

कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा-हमारे अगले प्रमुख लक्ष्य फ्री कैश फ्लो और EBITDA प्रोफिटेबिलिटी हैं। हमें विश्वास है कि हम निकट भविष्य में इसे हासिल करने में सक्षम होंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed