दर्दनाक हादसा:मासूम बेटी को लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत
बिजनौर
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना मेवा नवादा रेलवे स्टेशन की है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 30 साल की सबा इकबाल नामक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गई. ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी. फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. सबा और आरिफा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, मृतका के घर वालों से पूछताछ जारी है.
मोबाइल की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
इससे पहले 1 फरवरी को बांदा में 24 साल की युवती ने मोबाइल की डिमांड न पूरी होने पर फांसी लगाकर जान दे दी. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला बबेरू कोतवाली के कमासिन रोड का है. यहां रामनारायण अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. जानकारी के मुताबिक, रामनारायण की 24 साल की छोटी बेटी रक्षा सोनी अपने पिता से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी. मगर, पिता घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात को टाल दिया करते थे.