कॉलेज लाइफ की यादें ताजा करेंगे नीतीश, BSE-NIT में मिलन समारोह आज; CM दोस्तों के साथ होंगे शामिल
बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने कॉलेज के पुराने दिनों की यादों को ताजा करेंगे। कई सहपाठियों से भी मिलेंगे। बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(बीसीई-एनआईटी) का वार्षिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह एनआईटी कैंपस में किया गया है। रविवार को इस मौके पर खेल और मनोरंजन के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज की एक पत्रिका भी निकाली जाएगी।
कब पास आउट हुए थे मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम में छह बजे कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे। उनके पासआउट होने का 50 साल पूरा हो रहा है। नीतीश कुमार 1973 में पासआउट हुए थे। उनके बैच का 2023 में गोल्डन जुबली मनाने का फैसला बीसीई-एनआइटी पटना के पूर्ववर्ती छात्र समिति की बैठक में लिया गया था। यह जानकारी पूर्ववर्ती छात्र संघ के सचिव सह पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने दी। इस बार 1962-63, 1973 एवं 1992-93 नामांकन बैच के अभियंता क्रमशः डायमंड जुबली, गोल्डेल जुबली एवं सिल्वर जुबली सदस्यों के रूप में सम्मानित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कॉलेज से 1973 में पासआउट हुए थे।