चंदेलओं की सांस्कृतिक राजधानी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में शास्त्रीय नृत्यों का विश्व प्रसिद्ध समारोह
खजुराहो
डांस फेस्टिवल इस बार 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो में आयोजित किया जाएगा इसके संबंध में कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रेस वार्ता आज खजुराहो में आयोजित की गई जिसमें छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने खजुराहो के सभी विभागों को सहयोग करने के दिशा निर्देश दिए खजुराहो में साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था प्रवेश स्थल में पास इत्यादि जारी करने के निर्देश दिए इस बार खजुराहो में इसी टाइम में 23: 24 फरवरी को G20 भी होने जा रहा है तो इस बार का कार्यक्रम बहुत रोचक बनाने के लिए भी कहा कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा है यह सभी का कार्यक्रम है विदेशों से मेहमान आना है खजुराहो से ऐसी छाप जानी चाहिए ताकि हमारी कला संस्कृति व्यवहार साफ-सफाई साफ छलके इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक बंदोबस्त हो
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ,एसडीएम राकेश परमार, नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ,तहसीलदार संस्कृति विभाग पुरातत्व एवं एएसआई के प्रतिनिधि पत्रकार होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं खजुराहो के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे l