November 26, 2024

बुर्ज खलीफा में दिखेगी यूपी और ग्लोबल समिट की झलक, दिखाई जाएगी फिल्म

0

 यूपी
बुर्ज खलीफा में यूपी व ग्लोबल समिट की झलक दिखाई जाएगी। दुबई के बुर्ज खलीफा में ग्लोबल समिट पर चार मिनट की वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय निवेशक भी हैं। दुबई के निवेशकों ने यहां यूपी में निवेश के लिए तैयार हैं। 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्लोबल ट्रेड शो, बायर सेलर मीट, स्टार्ट अप एंड इनोवेशन, एमएसएमई के लिए वेंडर डवलपमेंट प्रोग्राम, वीमेन इंटरप्रन्योर पैवेलियन व ओडीओपी प्रोडेक्ट शोकेस जैसे कई खास आयोजन समिट के दौरान होंगे। विदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी अलग से लगेगी।

इन्वेस्ट यूपी 2.0 लांच किया जाएगा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मौके पर इन्वेस्ट यूपी 2.0 लांच किया जाएगा। इसके जरिए किसी भी निवेशक को उसकी परियोजना लगाने में इन्वेस्ट यूपी हर तरह से सहायता  करेगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड फ्रेमवर्क तैयार किया गया  है। इस फेमवर्क के तहत उद्यमी मित्र, निवेश मित्र 2.0, निवेश सारथी व आन लाइन इन्सेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम जैसे चार पोर्टल उद्यमियों की समस्याओं का  समाधान करा कर उनका सहयोग करेंगे।
 
अब तक 13 केंद्रीय मंत्रियों ने समिट में शामिल होने की स्वीकृति दी  है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह,  राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी,अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर जी किशन रेड्डी, मनसुख मंडविया, सर्वानंद सोनोवाल, पुरूषोत्तम रूपाला, संजीव बलियान, ज्योतिरादित्या सिंधिया,  हरदीप पुरी, अनुप्रिया पटेल ने समिट में आने की स्वीकृति दे दी है। कुछ मंत्रियों की सहमति आनी बाकी है। यह मंत्री विभिन्न विषयों पर होने वाले विशेष सत्रों में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना संबोधन देंगे। मसलन, गृहमंत्री अमित शाह एमएसएमई व सहकारिता के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे जबकि रक्षामंत्री राजनाथ डिफेंस कारीडोर के बारे में बताएंगे। इन सब मंत्रियों के साथ यूपी सरकार के एक-एक मंत्री भी सत्र में रहेंगे। 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के समक्ष यूपीएलसी व इंडियन सेल्यूलर एवं इलेक्ट्रानिक्स एसोसिएशन के बीच एक एमओयू साइन किया जाएगा। जब 12 फरवरी को समिट में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया  व इंटरटेनमेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी के बारे में बताएंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में इस बाबत प्रगति की चर्चा करेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *