छत्तीसगढ़ कृषि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ अधिवेशन अकलतरा में संपन्न
अकलतरा
छत्तीसगढ़ कृषि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा में रविवार को अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि लद्दाख में अकलतरा के मजदूर कार्य कर रहे है दुर्घटना के समय ई-श्रम कार्ड काम आता है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास उज्ववला,और सौर ऊर्जा जैसी अनेक योजनाएं श्रमिकों के लिये बनाई है लेकिन राज्य सरकार इसका क्रियान्वयन नही कर रही है।
सिंह ने कहा कि केएसके प्लांट में पहली बार मजदूर संघ मजबूत हुआ है राइसमिल में खदान में काम करते है वनवासी क्षेत्रो में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है 28 जो खरीदी होती है धर्मांतरण हो रही है उसको जाकर रोकना चाहिए व्यापकता से आम जनता जे बीच जा सकते है और बेहतर कार्य कर सकते है जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है और धनवान जाति एवं कोल लोग की जाति बन नही रही है ग्राम पंचायत के आम सभा मे प्रस्ताव लाकर कार्य किया जा सकता है।