हरदोई में 4.15 करोड़ का घोटाला, पूर्व जीएम समेत कई अफसरों पर दर्ज हुआ मुकदमा
हरदोई
हरदोई में कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सी एंड डीएस) जल निगम में 4.15 करोड़ के घोटाले में जल निगम के पूर्व जीएम समेत कई अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 2008-2009 में होने वाले काम की जांच छह साल पहले डीएम ने शुरू कराई थी, जांच रिपोर्ट के बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया।
राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान ने 31 मार्च 2008 में सी एंड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित कर 27 कार्यों के लिए चार करोड़ 15 लाख 58 हजार रुपये दिए थे। सभी काम अगस्त 2009 तक पूरे करने थे। संस्था ने 2012 तक केवल तीन काम शुरू किए, वो भी पूरे नहीं हो पाए।
ऑडिट में पकड़े गए घोटाले पर तत्कालीन डीएम विवेक वार्ष्णेय ने 16 अगस्त 2016 को जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू कराई। कमेटी ने 30 सितम्बर 2016 को रिपोर्ट सौंपी जिसमें घोटाला सामने आ गया। शासन को भेजी गई इस रिपोर्ट पर एफआईआर के आदेश हुए जिसके बाद राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान के कनिष्ठ सहायक आशीष सिंह ने सी एंड डीएस जलनिगम के तत्कालीन महाप्रबंधक आरपी जाटव, परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, स्थानिक अभियन्ता, यूनिट लेखाकार व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।