November 27, 2024

देवपुर मेला में लोकरंजनी रायपुर के कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

0

रायपुर

श्री पातालेश्वर महादेव डोंगेश्वर धाम देवपुर के डोंगा पथरा मेला मैदान क्षेत्र में मांघी पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय भव्य मेला का शुभारंभ मेला समिति द्वारा किया गया। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 5 फरवरी 2023 को रात्रि 9 बजे से डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक समिति रायपुर की भव्य प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम अतिथि स्वागत श्री पातालेश्वर महादेव डोंगेश्वर धाम जन समिति देवपुर के अध्यक्ष दाऊ दिनेश कुमार चंद्राकर एवं सचिव कृष्ण कुमार मरकाम के कर कमलों से छत्तीसगढ़ी लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन तथा पारंपरिक लोकगीत नृत्य एवं वेशभूषा से सुसज्जित लोकरंजनी लोककला सांस्कृतिक समिति रायपुर के संचालक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को देखने देवपुर क्षेत्र एवं आसपास के हजारों दर्शक उपस्थित रहे।

देवपुर के इस पावन धरा का धार्मिक एवं आध्यात्मिक और सामाजिक समागम केंद्र सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को दीनदयाल आडिटोरियम में इतिहास संकलन के आयोजन में कार्यक्रम 12 फरवरी को राजीव मेला में कार्यक्रम 19 फरवरी को बिलासा महोत्सव बिलासपुर में कार्यक्रम एवं 25 फरवरी को रायपुर के पूरेना में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में लोक रंजनी लोक कला सांस्कृतिक समिति रायपुर के 32 कलाकारों से सुसज्जित लोकगीत नृत्य एवं ज्ञानवर्धक प्रहसन की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर आकर्षक एवं मनोरंजक रहा जिसे उपस्थित दर्शक गण मंत्रमुग्ध होकर सुबह तक आनंद लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *