11 राज्यों में 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल की बिक्री शुरू
नई दिल्ली
मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं, आज भी देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर हैं, उनमें कोई चेंज नहीं हुआ है, वैसे ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में मामूली सी वृद्धि हुई है, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 81.40 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का भाव 74.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, इसके बाद भी आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ाया है।
आज से ईंधन ई20 की बिक्री शुरू
11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंप आज से 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल यानी ईंधन ई20 की बिक्री शुरू हो गई है। मालूम हो कि सोमवार को ही पीएम मोदी ने इसे भारत ऊर्जा सप्ताह के तहत लॉन्च किया था, गौरतलब है कि एथनॉल युक्त पेट्रोल पर्यावरण के लिए काफी अच्छा होता है और ये सभी प्रकार की गाड़ियों में इस्तेमाल किया जा सकता है।