त्रिपुरा चुनाव में 45 करोड़पति कैंडिडेट, BJP के सबसे अधिक, जानिए ADR की रिपोर्ट
त्रिपुरा
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी। रिपोर्ट में सभी दलों के प्रत्याशियों को लेकर अहम जानकारी दी गई है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के सबसे अधिक उम्मीदवार करोड़पति हैं। त्रिपुरा चुनाव को लेकर एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 259 उम्मीदवारों में से कुल 116 यानी 45 प्रतिशत उम्मीदवार उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर की शिक्षा ले चुके हैं। जबकि 139 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच है। दो उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। जबकि दो अन्य साक्षर उम्मीदवार हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी।
BJP के अधिक करोड़पति उम्मीदवार एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआई-एम] से, कांग्रेस से छह (46%) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 17, टिपरा मोथा के 9 और अन्य 7 शामिल हैं। कुल 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उपमुख्यमंत्री जिष्णु देववर्मा के पास 15 करोड़, मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के पास 13 करोड़ और टीआईपीआरए मोथा के उम्मीदवार अभिनीत सरकार के पास 12 करोड़ से अधिक की घोषित संपत्ति है। निर्दलीय उम्मीदवार हीरामुनी देबबर्मा, नागेंद्र चंद्र शील और मृदुल कांति सरकार सबसे कम संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवार हैं। जिनके पास कुल 700, रु. 1,200 और रु. 2,000 की घोषित चल संपत्ति है।