मेरे व CM शिवराज के बीच में न आएं,उमा की कमलनाथ को दो टूक
भोपाल
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नई शराबनीति पर सियासत भी तेज होती जा रही हैं। इस बीच पूर्व सीएम उमा भारती ने सोमवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ को नसीहत दे दी हैं। उमा ने कमलनाथ से कहा है कि वह मेरे और शिवराज के बीच ना आएं।
पूर्व सीएम उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिये हैं। उन्होंने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि उनसे कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए। और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। उमा भारती ने कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं। उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन हें और गंगाज जी मेरी इष्ट हैं। बता दें हाल ही कमलनाथ ने उमा भारती को शराबनीति को लेकर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। उमा भारती नई शराब नीति को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रही हैं। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अस्पताल के आसपास शराब दुकान को दूर करने और शराब पीलाने के आहते बंद करने के सुझाव सरकार को दिये हैं।
अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं उमा भारती
आपको बता दें कि नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर उमा भारती लंबे समय से सुर्खियों में हैं. भोपाल में वह शराब की दुकान पर पथराव भी कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भोपाल के एक मंदिर में डेरा डाला, इसके बाद ओरछा में उन्होंने शराब की दुकान पर गाय बांध दी.
पार्टी लाइन से उलट बयान दे रही हैं उमा भारती
उमा भारती के बयान कई बार पार्टीलाइन के उलट नजर आते हैं, जिससे लगता है कि उनके और सीएम शिवराज के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन इस बार उन्होने खुद सामने आकर ऐसी चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है.