गोबिंदसागर में हुई परिंदों की गिनती ,केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बिलासपुर
हिमाचल के जिला बिलासपुर में स्थित ऐतिहासिक गोबिंदसागर झील में विदेशी परिंदों को लेकर सर्वे किया गया है। इस सर्वे के तहत विदेशी परिंदों की पहचान व प्रजातियों का पता लगाया गया है। वहीं, अब रिपोर्ट तैयार केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
यह सर्वे वन विभाग के सहयोग से वैटलैंडस इंटरनेशनल साउथ एशिया और बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी नामक एजेंसियों ने मिलजुलकर किया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग दिशाओं में मोटरबोट के माध्यम से गोबिंदसागर झील में आने वाले विदेशी परिंदों की गिनती की गई। इस टीमें वन विभाग के अधिकारियों के अलावा कैमरा एक्सपर्ट भी मौजूद रहे।
गोबिंदसागर झील में पहली बार हुए सर्वे
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले पौंगडैम में सर्वे किया गया है। गोबिंदसागर झील में आज तक कभी भी सर्वे नहीं हुआ था। लेकिन यहां पर भी पहली बार सर्वे किया गया। इसके तहत माईग्रेटर पक्षियों की पहचान कर सही आंकड़े का पता लगाया गया है। विभिन्न प्रजातियों के पक्षी यहां पाए गए हैं। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
वहीं, अब यह सर्वे अब हर साल गोबिंदसागर झील और पौंगडैम में किया जाएगा। योजना के तहत पौंगडैम और गोबिंदसागर का इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाएगा।