5 वर्षो से मानव तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर
थाना लोहण्डीगुडा में प्रार्थी ने 28 फरवरी 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग पुत्री को लगभग 6 वर्ष पूर्व ग्राम पारापुर के पंडरी पिता फगनु व उसकी पत्नी सन्नो निवासी मारीपारा पारापुर थाना लोहण्डीगुडा द्वारा लगभग 6 वर्ष पूर्व जबरन मजदूरी कराने बंैगलोर ले जाने व शादी कराने तथा वर्तमान तक उसके वापस न लाने तक के संबंध में रिपोर्ट हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। रिपोर्ट पर जांच उपरान्त आरोपी पंडरी व उसकी पत्नी सन्नो दोनो निवासी पारापुर के विरूद्ध क्रमांक अपराध क्रमांक 10/2018 धारा 366,370(2)(3), 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर सुपुर्दनामा में परिजनो का दिया गया था एवं आरोपी पंडरी उर्फ पडरू व उसकी पत्नी सन्नो को पूर्व में ही 28 सितंबर 2018 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था। पीडिता ने अपने कथन में बताई थी कि एक अन्य आरोपी ठेकेदार राजीव कुमार साव पिता रघुनंदन साव द्वारा पीडिता को जबरदस्ती बैंगलुरू में रखकर काम करवा रहा था।
उक्त दोनो आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से तथा राजीव ठेकेदार निवासी बैगलुरू फरार रहने से उक्त दोनो आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र क्रमांक 69/2018 22 दिसंबर 2018 तैयार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर जिला बस्तर के समक्ष पेश किया गया था एवं मामले के अन्य फरार आरोपी ठेकेदार राजीव कुमार साव पिता रधुनंदन साव निवासी बैंगलुरू फरार था, जिसकी पिछले 5 वर्षो से लगातार पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल केसहयोग से पता तलाश कर आरोपी राजीव कुमार साव पिता रघुनंदन साव बैगलुरू सीटी ईस्ट (कर्नाटक) से गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।