17 फरवरी को रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की शहजादा
17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है। इसी बीच एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक की शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू का हिंदी रीमेक है। खबरें थी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर रिलीज होना था, लेकिन अब इसे होल्ड पर रख दिया गया है। अंदर खेमे में मानें तो कार्तिक की फिल्म को फायदा पहुंचाने अला वैकुंठपुरमूलू के मेकर्स ने ये कदम उठाया है। कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म रिलीज से पहले स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है और बॉक्स आॅफिस पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मनीष शाह, जिनके पास अला वैकुंठप्रेमुलु के हिंदी डब अधिकार हैं, ने पहले कहा था कि जल्द ही सिनेमाघरों में हिंदी रीमेक रिलीज होने के बावजूद, वह मूल फिल्म के हिंदी डब वर्जन को यूट्यूब पर डालेंगे क्योंकि वह सिर्फ अपना बिजनेस देखना चाहते थे। ईटाइम्स से बात करते हुए मनीष शाह ने कहा- अगर मैंने एक फिल्म खरीदी है तो कोई और मेरे लिए चीजें क्यों तय करेगा मैं सिर्फ अपना काम समझता हूं। मैंने अला वैकुंठपुरमूलू के अधिकार खरीदने के लिए बड़ी राशि का भुगतान किया है। मैं पिछले एक साल से सैटेलाइट चैनल पर फिल्म का इंतजार कर रहा था। हमने फैसला किया है कि एक साल पूरा होते ही हम इसे यूट्यूब पर डाल देंगे। अब कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के लिए राहत की खबर आ रही है। दरअसल, गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल पर अला वैकुंठपुरमूलू के हिंदी डब वर्जन को होल्ड करने की बात कही है। उन्होंन लिखा- हमने अला वैकुंठपुरमालू के हिंदी डब वर्जन की डिजिटल रिलीज में देरी करने का फैसला किया है। लेकिन अल्लू अर्जुन के फैन्स के पास जश्न मनाने का कारण हैं। अला वैकुंटापुरमालू हमारे सैटेलाइट चैनल गोल्डमाइन्स पर 18 फरवरी तक रात 8.00 बजे उपलब्ध रहेगी।