September 27, 2024

कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया; हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट में मिली है बड़ी जिम्‍मे

0

  नई दिल्ली 

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। कामरान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया।
 
पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था।
 
कामरान ने पाकिस्तान के लिए 2002 में डेब्यू किया था और 2017 तक टीम का प्रतिनिधित्व किया। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट मैच में 30.79 की औसत से 2648 रन बनाए। 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 119.64 के स्ट्राइक रेट से 987 रन हैं। वहीं वनडे में 26.1 की औसत से 3236 रन उनके नाम दर्ज है।
 

पूरे करियर के दौरान उन्होंने 11 इंटरनेशनल शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए। अकमल ने टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक, वनडे में पांच शतक और 10 फिफ्टी और टी20 इंटरनेशनल में 5 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अप्रैल 2017 में गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में खेला था। 

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में अकमल सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। 2016 से 2022 तक उन्होंने जल्मी के लिए खेला, जहां पर उन्होंने 27.38 और 136.94 की स्ट्राइक रेट से तीन शतक और 12 अर्धशतक लगाए। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *