November 28, 2024

शराब की दुकानें सरकार देती है ,हम नहीं:सांसद खटीक

0

 भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की ओर से लगाए गए आरोपों पर टीकमगढ़ सांसद वीरेन्द्र खटीक ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उमा जी बड़ी नेता हैं और हम छोटे नेता हैं। हमारा अल्पज्ञान है। शराब की दुकानें सरकार देती है। हम नहीं। वहीं विधायक अनिल जैन ने भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओरछा में खुली शराब दुकान को लेकर यहां के सांसद और विधायक दोनों को ही दोषी मानते हुए उनपर आरोप लगाए थे।  उन्होंने ट्वीट किया था कि यह तर्क दिया गया कि यह ओरछा के रामराजा सरकार के मंदिर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। यह नहीं लिखा गया कि यह रामराजा सरकार के मंदिर के प्रवेश द्वार के मुहाने पर है एवं रोड के मध्य से सिर्फ 17 फीट की दूरी है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक वहीं से प्रवेश करते हैं, सरकार के पास सबसे बड़ी शक्ति होती है हमारी सरकार ऐसी शराब की दुकानों के सामने कैसे शक्तिहीन हो गई यह खोज का विषय है। इतनी जानकारी इकट्ठी करने के बाद मैं यहां के सांसद एवं विधायक को शत-प्रतिशत इसके लिए दोषी मानती हूं , वह दोनों हमारे मुख्यमंत्री जी को सत्य से अवगत ही नहीं करा पाए, अब मैं इन दोनों से बात करूंगी, क्या इन्हें राम का नाम लेने एवं रामराजा सरकार की जय बोलने का अधिकार है, उमा भारती ने यहाँ से सांसद और विधायक को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *