रोइंग में मध्यप्रदेश ने जीते दो पदक
भोपाल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन मध्यप्रदेश ने रोइंग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। मध्यप्रदेश की सात टीमें भी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
राजधानी के बड़े तालाब पर हो रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन सभी 6 इवेंट की हीटस हुई। इसमें से 5 में मध्यप्रदेश ने फाइनल में जगह बनाई। दो इवेंट के फाइनल मुकाबले हुए, इसमें मध्यप्रदेश ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत कर शानदार आगाज कर दिया है।
पुरुषों की क्वाड्रापल स्किल्स में मध्यप्रदेश की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम में अंकित सेंधव, हरिओम ठाकुर, अमन सिंह और अरविंद सिंह गुर्जर शामिल थे। वहीं ओडिशा ने रजत और तेलंगाना ने कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में क्वाड्रापल स्किल्स में मध्यप्रदेश ने कांस्य, केरल ने स्वर्ण और हरियाणा ने कांस्य पदक जीता। मध्यप्रदेश टीम में आरती यादव, संतोष यादव, मनीष दांगी और जिज्ञासा रेजर शामिल है।