सावधान! दिन और रात के तापमान में अंतर कहीं बीमार न कर दे, ये सावधानी बरतें
लखनऊ
रात में ठंड और दिन में गर्मी से तापमान में अंतर कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को बीमार कर रहा है। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल जैसे अस्पतालों की ओपीडी में फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या में 15 फीसदी तक इजाफा हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में जैसे दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ेगा, वैसे ही कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को बीमार होने का खतरा अधिक होगा।
खून में घुल जाते हैं छोटे कण
प्रोफेसर विक्रम के मुताबिक, सुबह-शाम ठंड बढ़ जाती है तो पीएम2.5 और इससे छोटे माइक्रोन के आकार के प्रदूषण कण जमीन की सतह के आसपास ही रहते हैं। ये कण इतने छोटे होते हैं कि सांस नली के जरिये खून में घुल जाते हैं। इससे प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इससे दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत व अन्य लोगों को गले में खराश होती है। इसके साथ ही बुखार भी हो सकता है। तापमान का भी स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है।