Mahashivratri 2023 की तैयारी, अधिकारीयों ने आम दर्शनार्थियों की तरह लाइन में लगकर किए Mahakal दर्शन
उज्जैन
महाकाल मंदिर प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में बदलाव ,मंदिर प्रशासन ने दी जानकारी धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर महा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है इसी के मद्देनजर संभागायुक्त संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 18 फरवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के लिये दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम तथा उनके लिये की जा रही अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने चारधाम पार्किंग, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग तथा महाकाल लोक आदि का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण उपरांत संभागायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन में लगकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये।
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी ने श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु प्रवेश एवं निर्गम मार्ग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा चारधाम पार्किंग एवं त्रिवेणी संग्रहालय तथा महाकाल लोक में की जाने वाली बेरिकेटिंग के बारे में बताया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल ने बेरिकेट्स की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग की व्यवस्था, कर्कराज मन्दिर के पास भील धर्मशाला, कलोता समाज की धर्मशाला तथा इन्दौर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये मन्नत गार्डन की भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। बड़नगर एवं आगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के लिये आवश्यक पेयजल की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।