नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो टिफिन बम बरामद
दंतेवाड़ा
231 बटालियन सीआरपीएफ ने नक्सलियों के घातक हथियार को एकबार फिर नाकाम किया है। गुरुवार सुबह एरिया क्लीयरेंस में निकली सुरक्षा बल के जवानों ने दस किलो का टिफिन बम बरामद किया।
गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन के निगरानी में आर एस ओ ड्यूटी बी/231 बटालियन एके देशबन्धु व एफ/231 बटालियन मुकेश कुमार चौधरी, उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में निकली हुई थी। सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निदेर्शों का पालन करते हुए सावधानी बरतते हुए कोण्ड़ासांवली से कमारगुड़ा कैम्प की ओर एरिया क्लीयरेंस करते हुए जा रहे थे, तभी वाहिनी के बम्ब निरोधक दस्ता टीम को डीएसएमडी के माध्यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला। एके देशबन्धु, सहायक कमाण्डेंट द्वारा ड्यूटी पार्टी को सर्तक किया व संदिग्ध ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 1 जिंदा आईईडी टिफिन बम्ब प्रेशर मेकानिज्म वजन लगभग 10 किलोग्राम बरामद किया गया।
सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 वीं वाहिनी के निगरानी में बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा बम्ब को निष्क्रिय किया गया । इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आईईडी व स्पाईक्स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्ड़ा (सुकमा) में कुल 133 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।