November 16, 2024

पौध-रोपण बन रहा है जन-अभियान: मुख्यमंत्री चौहान

0

मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, जामुन और कचनार के पौधे लगाए

भोपाल
मुख्यमंत्री शिव
राज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पौध-रोपण अब जन- अभियान का रूप ले रहा है। लोग अपने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ तथा अन्य अवसरों पर स्व-प्रेरणा से पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, जामुन और कचनार के पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ नसरूल्लागंज जिला सीहोर के प्रजेश शिशिर तथा श्रीमती उमा शिशिर, राजगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वप्रसम जैन, सारंगपुर के मनोज ठाकुर और भोपाल के अधिवक्ता तुषार कक्कड़ ने अपने जन्म- दिवस पर पौध-रोपण किया। नसरूल्लागंज के मोहन गुप्ता, श्रीमती करूणा गुप्ता, राजगढ़ के सर्वसौरभ तिवारी, नितिन जैन, सार्थक नागर, समर्थ नागर, दीपक यादव, गोलू शर्मा, ध्रुव शर्मा आदि पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सारंगपुर से आए सर्वहंसराज राजपूत, सुनील नागर, पवन नागर, रामचरण गुर्जर तथा भोपाल के अरविंद सिंह पाल, पलाश जैन, आदित्य सिंह ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर उत्कर्ष चौहान, आलोक साहू, देवेंद्र भारती, विश्वजीत सिंह, भगवान सिंह, महेश, योगेश और पीयूष वर्मा उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *