कोलगवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सतना
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, महेन्द्र सिंह चौहान सीएसी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण- दिनांक 30.07.22 फरियादी राजेश सोनी (परिवर्तित नाम) निवासी कोलगवाँ जिला सतना का रिपोर्ट किया कि मेरे 1 लडका तीन लडकी है । मेरी दूसरे नम्बर की लडकी अरुषा (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष की है जो दिनांक 22/07/2022 को मेरा लडका फोन से बताया कि दिनांक 16/07/2022 को दोपहर करीब 02.00 बजे लडकी अरुषा (परिवर्तित नाम) घर से बिना बताये निकली थी जो आज तक घर नहीं आई है । तब मैं दिनांक 29/07/2022 को वापस सतना आया व अपनी लडकी की आस पास तथा नात रिश्तेदारी मे काफी तलाश किया किन्तु कोई पता नही चला किसी अज्ञात आरोपी के बहलाफुसला कर ले जाने की शंका जाहिर किया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1048/22 धारा 363 ताहि कायम कर अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की गई जो दिनांक 12.11.2022 को दस्तयाब हुई जिससे पूंछताछ कर धारा 164 जाफौ के न्यायालीन कथन कराये गये जिसने कथन पर आरोपी अभिषेक यादव निवासी धवारी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना व गलत काम करना बताई जिससे मामले मे धारा 366क, 376 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी की संभावित स्थानों पर पता तलाश की जा रही थी जो वक्त घटना से सकूनत से फरार था जिसे दिनांक 08.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
◆पंजीबद्ध अपराध क्रमांक व धारा- अपराध क्रमांक 1048/22 धारा 363, 366क, 376 ताहि, 5/6 पाक्सो एक्ट
◆नाम पता गिरफ्तार आरोपीः- अभिषेक यादव पिता सुशील यादव 24 वर्ष निवासी धवारी थाना कोतवाली सतना
◆विशेष भूमिकाः- दुष्कर्म के फरार आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि रीना सिंह,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह सउनि धीरज भारती, प्र आर अस्लेंद्र सिंह चंदेल, प्रआर. रामानुज शर्मा, अपर्णा सिंह, मआर मनीषा पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है ।