मंत्री दत्तीगांव ने छायन ग्रामवासियों की माँग को पूरा किया
विकास यात्रा में ग्रामीणों को मिली कई सौगात
भोपाल
विकास यात्रा में धार जिले के ग्रामों में विकास की अनेक गतिविधियाँ हो रही हैं। इसी क्रम में औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से गुरुवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत छायन में ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण की माँग की गई। मंत्री दत्तीगांव के निर्देश पर नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने ग्राम देलमी में जल जीवन मिशन में नल-जल योजना का लोकार्पण भी किया।
विकास यात्रा में जन-प्रतिनिधियों ने ग्राम टेमरिया के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। आयुष विभाग द्वारा ग्राम तीसगांव और बेगन्दा में होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। जन-प्रतिनिधियों ने बाग के ग्राम मगदी में सी.सी. रोड़, ग्राम गोंदीखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।
नालछा के ग्राम शिकारपुरा में जन-प्रतिनिधियों ने सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ तथा पानी के टैंकर का लोकार्पण किया। ग्राम ढोलाना में कृषि विभाग द्वारा कृषक भागीरथ और रमेश को मूंगफली मिनीकिट का वितरण किया गया। सरदारपुर के ग्राम मौलाना में जन-प्रतिनिधियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। बदनावर के ग्राम पाली बड़ौदा में जन-प्रतिनिधियों ने मिडिल स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।