चीनी कंपनी ने भारत से सभी स्टाफ को नौकरी से हटाया, पिंक स्लिप थमा बताया लास्ट वर्किंग डे
नई दिल्ली
चीनी आईटी कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत से सभी स्टाफ को बर्खास्त कर दिया है। इस मामले से परिचित लोगों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक ने सोमवार को भारत में कार्यरत सभी 40 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का पिंक स्लिप थमा दिया और उन्हें सूचित किया कि सभी को अगले नौ महीने तक वेतन दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी सूचना में ये भी कहा कि 28 फरवरी सभी की लास्ट वर्किंग डे होगी। एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर ईटी को बताया, “टिकटॉक इंडिया के कर्मचारियों को बताया गया है कि 28 फरवरी उनका आखिरी कार्यदिवस होगा और उन्हें कुछ समय के लिए अन्य अवसरों की तलाश करने के लिए फीलर्स दिए गए हैं।" सूत्र ने बताया कि चीनी ऐप्स पर सरकार के रुख के कारण भारत से सभी स्टाफ को हटाया जा रहा है क्योंकि यहां टिकटॉक का दोबारा संचालन होने की संभावना नहीं दिख रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए जून 2020 में टिकटॉक समेत लगभग 300 अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद भारत स्थित कार्यालय के कर्मचारी मुख्य रूप से दुबई और ब्राजील के बाजारों पर केंद्रित ड्यूटी कर रहे थे लेकिन अब उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
जून 2020 तक भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक ग्राहक थे। इसे तब देश को इसका सबसे बड़ा विदेशी बाजार माना जा रहा था। ऐप पर बैन लगाए जाने के बाद प्रतिस्पर्धी मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने रील्स लॉन्च किया जो सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए लाभदायक साबित हुआ है।