UP: दो बेटियों की शादी में देर से पहुंची बारात तो नाराज हुए घराती, मेहमानों को पीटा, एक की मौत
मथुरा
मथुरा के टैंटीगांव में दो बहनों की बारात में उस समय खलल पड़ गया जब देरी से बारात आने से नाराज घरातियों ने बारातियों पर हमला कर दिया। इसमें दूल्हे के दोस्त के पिता की मौत हो गई और दूल्हे के दोस्त और भाई घायल हो गए। बारात में आए दूल्हे के परिजनों-ग्रामीणों ने शव रख हंगामा किया, पर पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया।
मामला थाना सुरीर क्षेत्र के टैंटीगांव का है। बुधवार को टैंटीगांव निवासी संजय की दो बेटियों खुशबू व अंशु की एक साथ शादी थी। इसमें खुशबू की शादी बिरजू गढ़ी निवासी राहुल से व अंशु की शादी मनमोहन निवासी सल्ल, नौहझील से होनी थी। दोनों जगहों से बारात टैंटीगांव आई थी। टैंटीगांव-हरनोल मार्ग स्थित तुलसी फार्म हाउस पर यह शादी समारोह था। हालांकि बारात देरी से पहुंची जिस कारण दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। हालांकि विवाद कुछ देर शांत रहा लेकिन खत्म नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक रात में एक बार फिर विवाद हुआ।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर कहासुनी के बाद रात 2 बजे घरातियों ने बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा की मार-पिटाई में बारात में गए दूल्हे के दोस्त के पिता 57 वर्षीय सत्यवान की मौत हो गई। अन्य कई घायल हो गए। घटना में मौत होने के बाद बारात में आए मृतक के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की और शव रखकर फिर हंगामा किया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। घटना के संबंध में बिरजू गढ़ी निवासी सत्यभान के पुत्र हेमंत कुमार ने टैंटीगांव निवासी कुलदीप, संजय, राकेश, दीपक, अरविंद और चार- पांच अज्ञात पर सुरीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।