शार्क टैंक इंडिया 2 पर पहली बार आई किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन इन दिनों टीवी पर चल रहा है। अब किन्नर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपना बिजनेस आइडिया शार्क टैंक इंडिया के जजों के आगे रखा है। शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह काफी लोकप्रिय हुआ है। इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अब सोनी टीवी के शो में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जो कि किन्नर है, आती है और अपना बिजनेस आइडिया शार्क के आगे रखती हैं। उन्होंने अपने दोस्त मनीष जैन के साथ मिलकर एक बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया है। दरअसल वह किनिर नामक एक पानी की सेवा का व्यापार करती है जोकि किन्नर समुदाय के लोगों को बिजनेस देता है। उन्होंने इस सेवा की शुरूआत 2018 में की है। लक्ष्मी और मनीष ने इस बारे में भी जानकारी दी कि उन्होंने ऐसे लोगों के लिए कंपनी शुरू की है जो रोड पर या तो भीख मांगते थे या देह व्यापार में लिप्त थे। उनकी कंपनी का लक्ष्य टॉप 3 में शामिल होना है। उन्होंने 10 वर्ष के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है। उनके काम से खुश नमिता थापर पूछती है कि उन्होंने इस ब्रांड की शुरूआत कैसे की। इस पर लक्ष्मीनारायण कहती है कि कई मल्टीनेशनल ट्रांसजेंडर भी उनके साथ इस कैंपेन में जुड़े हुए हैं। हालांकि, कई कंपनियों ने अपने लोगों को जॉब से निकाला भी है। वह कंपनियों से चाहती हैं कि वह किन्नरों के उनके स्किल पर काम दें और उन्हें उनके जेंडर पर जज ना करें। लक्ष्मी सोशल एक्टिविस्ट होने के साथ एलजीबीटीक्यू समुदाय के जीवन में सुधार लाने का काम भी करती हैं। खास बात यह है कि किसी भी शार्क ने लक्ष्मी की कंपनी में पैसा निवेश करने का निर्णय नहीं लिया लेकिन सभी ने उनके साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया। अनुपम मित्तल ने कहा, मुझे आपका कॉज बहुत अच्छा लगा लक्ष्मी जी। नमिता थापर ने कहा, जो आप कर रही हैं उससे एंप्लॉयमेंट जनरेट हो रहा है जो कि बहुत बड़ी बात है। हमारी एचआर टीम आपके साथ इस मामले में जुड़ेगी।