November 16, 2024

अमर वाटिका में भूमकाल दिवस पर गुण्डाधूर व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

0

जगदलपुर

अमर वाटिका में भूमकाल दिवस के अवसर पर गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं अन्य महानायकों को भूमकाल आंदोलन के स्मृति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सैकड़ों वीर जवान, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगणों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भूमकाल के अवसर पर शुक्रवार को बस्तर पुलिस द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत अनेक स्थानों में भूमकाल सद्भावना दौड़ एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को बस्तर के महानायक के संदर्भ में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रात: 07 बजे संभाग मुख्यालय जगदलपुर के जय स्तम्भ चौंक से लेकर अमर वाटिका तक आयोजित भूमकाल सद्भावना दौड़ में विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, महापौर, जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू, राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रावती विकास प्राधिकरण, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र मीणा, शहर के गणमान्य नागरिकगण, छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियां द्वारा भाग लिया गया। सद्भावना दौड़ के पश्चात् अमर वाटिका जगदलपुर में वीर शहीद गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सैकड़ों वीर जवान, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगणों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के कार्यक्रम में शहीद वीर गुण्डाधुर की जन्मभूमि ग्राम नेतानार से शहीद गुण्डाधुर के परिजन एवं ग्रामीण अमर वाटिका जगदलपुर में शामिल हुये।

सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि बस्तर क्षेत्र के जनता के जान-माल की रक्षा तथा समग्र विकास हेतु बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम आगामी दिनों में निश्चित रूप से परिलक्षित होंगे। बस्तर संभाग अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखते हुये बस्तर क्षेत्र को एक सकारात्मक पहचान देने की हमारे संकल्प में शहीद गुण्डाधुर जैसे बस्तर के महानायकों का जीवन प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *