राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल बस्तर दौरा ,बीजेपी की तैयारी तेज
बस्तर
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है, नड्डा बस्तर संभाग में 4 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता का दर्शन करेंगे। जगदलपुर में ही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे, जगदलपुर में बस्तर लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और जगदलपुर में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
लोकसभा स्तर के कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बस्तर प्रवास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अपने बस्तर प्रवास में सबसे पहले जेपी नड्डा लोकसभा स्तर पर बनी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों में जोश भरेंगे, जिसके बाद शहर के लालबाग मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.
केदार कश्यप ने कहा कि इस सभा में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी मौजूद रहेगी. आने वाले चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी बिगुल फूंकेंगे और उनमें जोश भरेंगे.
उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करने के लिए बस्तर में बीजेपी के दिग्गजों नेताओं का दौरा शुरू हो जाएगा, इसलिए इस साल के शुरुआती महीने में सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा बस्तर पहुंच रहे हैं.