पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद आम लोगों के लिए राहत की खबर है। देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में लगभग आठ महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पिछले साल 21 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए थे।
हालांकि, बीते दिनों पंजाब की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का उपकर लगाने का फैसला किया है। वहीं, केरल में भी पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर सामाजिक सुरक्षा उपकर लगाए जाने की घोषणा की गई है। बहरहाल, आइए जान लेते हैं कि देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है।
क्या है रेट लिस्ट: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश:106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर लंदन ब्रेंट क्रूड 2.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 86.53 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।