मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
मोहनगढ़
मध्यप्रदेश आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश पदाधिकारी वैठक शाम 3 बजे से आरम्भ हुयी जिसमें प्रदेश अध्यक्षसंजय सिंह जी भारतीय मजदूर संघ भोपाल ने सभी बहनों को मार्गदर्शन देते हुये कहा है कि हम सब तैयारी रखें।जैसा कि प्रदेश मै शासन की विकास यात्रा हर गली और चौराहे से निकल रही है और सभी विधायक एवं जनप्रतिनिधी इसमें शामिल है तो हम सभी बहनों का अभी अपने क्षेत्र मैं उपस्थित रहना अति आवश्यक है ताकि किसी योजना के चलते हमारी कोई शिकायत होती है तो हम तुरन्त निराकरण करा सके।
हमारे प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह जी ,प्रदेश महामंत्री मधुकर सावले जी,क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला जी भारतीय मजदूर संघ भोपाल के द्वारा सोमवार को 6 फरवरी को हमारी महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी जी से हमारी माँगों के बिषय मैं विस्तृत चर्चा की गई जिसमें प्रमुख सचिव महोदया ने कहा कि अभी उनको नवीन दायित्व मिला है इसलिए थोड़ा समय दीजिए वह सरकार से हमारी माँगों को लेकर बात करेंगी और सभी जायज माँगो को पूरा कराने का पूरा प्रयास करेंगी साथ ही जो कार्य तत्काल हो सकते है उनको अपने स्तर से भी कराने का भरोसा दिलाया है।
प्रमुख माँगो मैं हमारी माँगो पर चर्चा की गई
1- सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिका, मिनीकार्यकर्ता बहनों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये।
2- 1500 रू की राशि का एरियस सहित भुगतान कराया जाये एवं मानदेय मैं वृद्धि कर कम से कम 18000 दिया जाये
3- रिटायर होने पर मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित राशि 1 लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, 75 हजार सहायिका,75 हजार मिनीकार्यकर्ता को दी जाये
4- सभी बहनों को 500000 रू का स्वास्थ्य बीमा दिया जाये
5- पर्यवेक्षक के पद की सीधी भर्ती परीक्षा न करके योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर 10 बर्ष के अनुभव वाली कार्यकर्ता को आयु का वंधन हटाते हुये पदोन्नति की जाये ।
इन सभी के साथ अन्य सभी माँगो को भी संज्ञान में लाया गया है जिस पर उन्होंने सकारात्मक जबाव दिया है
हम सभी को 10 मार्च से 15 मार्च के बीच की समय अवधि में भोपाल जाना लगभग तय है अब प्रदेश पदाधिकारी नियमित रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर रहे है कि वह जल्द हम सभी बहनों के भविष्य की चिंता करते हुये हमारी सभी माँगो को पूरा करें।
जिसके लिए वह साकारात्मक भी है इसलिए अब जब हमें एक साकारात्मक उम्मीद है तो इस बीच हमसब बहनों को अधिक से अधिक सदस्य अपने संगठन के वनाने है शत् प्रतिशत सदस्यता मध्यप्रदेश में करनी है।
इस बीच सभी प्रभारी पदाधिकारी सारे जिलों मैं जो उनके पास प्रभार है वहां जाकर प्रवास करे।
2018 की तरह एकबार फिर हम सब बहनों को अपनी शक्ति प्रदेश मैं दिखानी है तो आप सभी तैयारी करें।
हम जितनी अधिक सदस्यता और संख्या के साथ भोपाल मैं उपस्थित होंगे उतना अधिक हम अपने लिए ले पायेंगे सभी अपने जिलों मैं एक जुट हो जाइये।
क्योंकि हमारी सदस्यता और संख्या ही हमारी शक्ति है।
आप सभी इस एक माह मैं तैयारी जोरदार करें ।
तबतक हम सभी पदाधिकारी प्रयास कर रहे है कि भोपाल मैं आपसभी को कोई असुविधा न हो।