बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने सौंपा किसानो की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
- बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ जिला महामंत्री रामकुमार यादव के नेतृत्व मे किसानों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार पलेरा डॉ अवंतिका तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
- बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाइयों की मांगे निम्न है जो इस प्रकार है।
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद मै विधायक डॉक्टर आरके वर्मा के समर्थन मे आवाज बुलंद करने वाले कुछ किसान साथियों के ऊपर कुछ सामंतवादीयो ने हमला करते हुए बाबा साहब के चित्र एवं संविधान की छाया प्रति प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के सामने जो जलाई गई। ऐसे संविधान विरोधी उपद्रवियों की जांच करते हुए उन पर जल्द से जल्द एफ आई आर दर्ज की जाए तथा उन्हें जेल भेजा जाए।
(2)_किसान आंदोलन के दौरान हमारे जिन किसान भाइयो पर मुकदमे दर्ज किए गए थे उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
(3)_उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सभी जनपदों में जो हर घर नल योजना चलाई जा रही है। एवं जिन कंपनियों को इसके टेंडर दिए गए है उन कंपनियों के पाइपों की उचित जांच करते हुए जिन कंपनियों के द्वारा लोकल पाइपों का यूज किया जा रहा है उनकी जांच करते हुए कार्यवाही की जाए। तथा इस पाइप लाइन को बिछाने के कारण जिन ग्राम पंचायतों के रास्ते खराब हो गए है उनकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए एवं जिन ग्राम पंचायतों में इस योजना के अंतर्गत पानी नहीं पहुंच पा रहा है उन पंचायतों में जल्द से जल्द पानी पहुंचाया जाए।
(4)_सभी वर्गों की जल्द से जल्द जनगणना कराई जाए। बिना जनगणना के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं कराए जाए।
(5)_कोरोना काल के दौरान सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं की खासकर obc,sc,St,के छात्र-छात्राओं की जो छात्रवृत्ति मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश मे अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है उसको जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
(6)_सुजारा बांध परियोजना का पानी टीकमगढ़ जिले की जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं पहुंच पाया है उन सभी ग्राम पंचायतों में पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाए। तथा सुजारा बांध के पाइपों का टेंडर जिस कंपनी को दिया गया उन पाइपों की जांच करते हुए सुजारा बांध के पाइपों की फटने एवं पानी के जलभराव के कारण हमारे जिन किसान भाइयों की फसलें नष्ट हो गई हैं उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे ने कहा है कि सुजारा बांध परियोजना का लाभ हमारे किसान भाइयों को पूर्णता नहीं मिल पा रहा है अभी भी टीकमगढ़ जिले की काफी ग्राम पंचायत हैं शेष है जहां पर पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है। और वही जिला महामंत्री राम कुमार यादव। ( पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़)ने कहा है कि इस परियोजना में शासन प्रशासन का करोड़ों रुपए खर्च हुआ है। लेकिन किसान अभी भी वंचित है इस परियोजना का लाभ पाने के लिए वही किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन ने कहा है कि हमारे पूरे मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर शून्य है
मुख्यमंत्री मामा जी के राज मे योजनाएं केवल कागजों में चल रही है। केवल और केवल पार्टी के चापलूसी करने वाले कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जमीनी स्तर पर हमारे किसान भाई मर रहे है अगर मामाजी को विश्वास नहीं होता है तो किसी भी एक ग्राम पंचायत का सर्वे करा कर देख ले एवं ज्ञापन सोपते समय में यह भी कहा गया कि
यदि जल्द से जल्द हमारे किसान भाइयों की यह मांगे पूरी नहीं होती है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्का जाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दयाराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चढ़ार, जिला महामंत्री राम कुमार यादव, तहसील अध्यक्ष पलेरा ठाकुरदास अहिरवार,प्रभु दयाल रैकवार समाज सेवी पलेरा, अजय अहिरवार, राज यादव, जितेंद्र पटेल, अनेंद यादव, नरेंद्र कुशवाहा आलमपुरा, रविंद्र वेडिया बूदौर, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।