इस्लाम बाहर से नहीं आया, हिन्दुस्तान ही उसकी जन्मभूमि: जमीयत चीफ का नया दावा
नई दिल्ली
जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख महमूद मदनी ने कहा कि इस्लाम बाहर से नहीं आया। हिन्दुस्तान ही इसकी जन्मभूमि है। जमीयत चीफ ने एर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरती (हिंदुस्तान) की खासियत यह है कि यह पहले पैंगबर की जमीन हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ विरोध की भावनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
अपने बयान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख महमूद मदनी ने कहा, "इस धरती की खासियत यह है कि यह खुदा के सबसे पहले पैगंबर बुल बशर आदम अली सलाम की जमीन है। आप यहीं अपनी तशरीफ लाए।" उन्होंने कहा, "यह धरती मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। यह कहना कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो बाहर से आया है, सरासर गलत और निराधार है। इस्लाम सभी धर्मों में सबसे पुराना धर्म है। हिंदी मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है।"
अपने बयानों में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आरोप लगाया कि मुसलमान समुदाय के खिलाफ नफरत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा देश के अंदर इस्लामोफोबिया और मुसलमानों के खिलाफ नफरत और उकसावे के बढ़ रहे मामलों में सरकार खामोश है।