November 15, 2024

यूपी में बनेगी मोबाइल-इलेक्ट्रोनिक्स की सप्लाई चेन, 330 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

0

 यूपी

यूपी में मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में मेन्यूफेक्चरिंग हब बनेगा। यहां सप्लाई चेन विकसित होगी। तमाम पार्ट यहां बनेंगे। मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक्स क्षेत्र की कई कंपनियां यहां आ चुकी हैं। बाकी कंपनियों को भी यूपी लाने की मुहिम चलेगी। इस मोर्चे को इंडियन सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन संभालेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन शुक्रवार को आईटी व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की मौजूदगी में प्रदेश के आईटी विभाग और एसोसिएशन के बीच इसके लिए करार हुआ।

दरअसल, इंडियन सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन के साथ आईटी विभाग पूर्व में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन कर रहा है। यह सेंटर नोएडा में है। अब एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहेंद्रू और आईटी विभाग के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस करार के तहत एसोसिएशन यूपी में सप्लाई चेन विकसित करने के लिए करीब पांच हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी।

आईटी क्षेत्र में 330 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आईटी क्षेत्र में अब तक करीब 330 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव सेमी कंडक्टर क्षेत्र में है, जो करीब 150 करोड़ रुपये का है। यह प्रस्ताव ताऊसचेन इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed