ह्यूग हडसन का 86 साल की उम्र में निधन
साल 1981 की हिट फिल्म 'चैरियट्स ऑफ फायर' के डायरेक्टर ह्यूग हडसन का बीते शुक्रवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। ये दुखद जानकारी उनके परिवार ने दी। उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
फिल्म को मिले थे चार ऑस्कर
साल 1936 में लंदन में जन्में ह्यूग हडसन को Chariots of Fire मूवी से जबरदस्त कामयाबी मिली थी। इसमें दो ब्रिटिश एथलीट की दमदार कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म को बेस्ट मूवी सहित चार ऑस्कर मिले थे। इसे ग्रीक संगीतकार वांजेलिस के साउंडट्रैक के लिए भी याद किया जाता है, जिनका पिछले साल निधन हो गया था।
ह्यूग के निधन पर जताया शोक
ब्रिटिश एक्टर Nigel Havers ने Hugh Hudson के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं कि मेरे महान मित्र ह्यूग हडसन, जिन्हें मैं 45 से ज्यादा सालों से जानता था, उनका निधन हो गया है। Chariots Of Fire मेरे प्रोफेशनल लाइफ की सबसे महान अनुभवों में से एक था।'
कई फिल्मों को किया डायरेक्ट
अपनी सबसे बड़ी सिनेमाई सफलता के अलावा ह्यूग हडसन ने 1984 की 'ग्रेस्टोक: द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'लॉर्ड ऑफ द एप्स' सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने कई विज्ञापन और डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकिंग भी की।
ह्यूग ने की थीं दो शादियां
ह्यूग हडसन की पहली शादी 25 अगस्त 1977 को पेंटर सुसान मिक्सी के साथ हुई थी, जो एलिस्टेयर मिल्ने मिक्सी की बेटी थीं। इस कपल का एक बेटा था। साल 2003 में नवंबर में उन्होंने एक्ट्रेस मरियम डी'बो से शादी की। जिन्होंने द लिविंग डेलाइट्स (1987) में कारा मिलोवी की भूमिका निभाई।