बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन-जडेजा के सामने टेके घुटने,भारत ने बनाई 1 -0 की बढ़त
नागपुर
चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी ओर 132 रन से हरा दिया।भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन बना पाई। भारत की और से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वही रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट लिए है। मोहम्मद शमी को भी 2 सफलता मिली और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। पहला टेस्ट 3 दिन में खत्म हो गया. और ऐसा होते ही वो दिग्गज क्रिकेटर चर्चा में आ गया जिसने मैच से पहले ही इस तरह के रिजल्ट की भविष्यवाणी कर दी थी. अगर आप भी उस क्रिकेटर के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि वो दिग्गज भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया का है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) के बीच गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले भारत के संजय मांजरेकर और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को पिच रिपोर्ट की जिम्मेदारी मिली. दोनों ने ही जो पिच रिपोर्ट दी, वह काफी हद तक सही साबित हुई. लेकिन मैथ्यू हेडन की बात तो मानो सोलह आने सच साबित हो गई.
वही ऑस्ट्रेलिया की और से स्टीव स्मिथ ने 25 रन बनाये
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे।जिसका पीछा करते हुए भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन पर समाप्त हुई थी।
स्पिन के सामने डाले हथियार
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिये। दूसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन भेज दिया। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और वॉर्नर ने 19 रन जोड़े। 17 रन बनाकर लाबुशेन एक बार फिर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद तो अश्विन ने विकेट की झड़ी लगा दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर (10) को एलबीडब्ल्यू किया। फिर मैट रेनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और एलेक्स कैरी (10) भी अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 31वीं बार टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट झटके।
एक छोर पर स्टीव स्मिथ टिके थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहा था। रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों पर सातवां झटका दे दिया। टॉड मर्फी को आउट कर अक्षर पटेल ने मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद शमी ने नाथन लायन को बोल्ड किया। शमी ने ही बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने 5, जडेजा और शमी ने 2-2 जबकि अक्षर ने एक विकेट लिये।
अक्षर ने टीम को 400 तक पहुंचाया
इससे पहले मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने 400 रन ठोक दिये। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। भारत ने दूसरे के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मर्फी को अपना विकेट गंवा बैठ । पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
दूसरी पारी में ऐसे ढह गई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट
1/7, उस्मान ख्वाजा, 1.5 ओवर
2/26, मार्नस लैबुशेन, 10.5 ओवर
3/34, डेविड वॉर्नर, 13.5 ओवर
4/42, मैट रैनशॉ, 15.2 ओवर
5/52, पीटर हैंड्सकॉम्ब, 17.2 ओवर
6/64, एलेक्स कैरी, 19.2 ओवर
7/67, पैट कमिंस, 22.4 ओवर
8/75, टॉड मर्फी, 26.3 ओवर
9/88, नाथन लायन, 30.6 ओवर
10/91, स्कॉट बोलैंड, 32.3 ओवर
अश्विन-जडेजा के आगे घूम गए कंगारू
थोड़े से ड्रामे के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच जीत ही लिया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद डाला. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नौसिखिया नज़र आए और बुरी तरह फेल आए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतने दिन से इंतज़ार चल रहा था और किसी ने सोचा नहीं होगा कि पहला ही मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा.
अश्विन और जडेजा की जोड़ी का कमाल
नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-
• पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट
नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-
• पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट