राजधानी में वायरल फीवर और सर्दी-खांसी का प्रकोप ,जेपी की OPD में बुखार के तकरीबन 200 मरीज
भोपाल
राजधानी में वायरल फीवर और सर्दी-खांसी का प्रकोप थम नहीं रहा है। इसकी चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं। सामान्य दिनों की अपेक्षा अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है। पीआईसीयू वार्ड के बेड भर गए हैं। एक बेड पर दो मासूमों का इलाज चल रहा है। बेड खाली होते ही भर जा रहा है। निजी अस्पतालों में भी भीड़ है। अस्पताल में संसाधन भी कम पड़ रहे हैं। इंजेक्शन व कुछ दवाएं कम पड़ रही हैं। मौसम बदलने से वायरस पांव पसार रहा है। लिहाजा संक्रमण फैल रहा है। इससे सर्वाधिक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। तकरीबन हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है।
जेपी अस्पताल के बुखार के तकरीबन 200 मरीज इलाज कराने आए। इसमें बच्चों की अधिक संख्या रही। बाल रोग विभाग के ओपीडी में बुखार, सर्दी, खांसी, सांस, उल्टी-दस्त, निमोनिया, झटका के करीब अस्सी मरीज इलाज कराने आए। इनमें कुछ की हालत गंभीर देख भर्ती किया गया। आलम यह रहा कि पंद्रह बेड के पीआईसीयू में लगभग 27 बच्चे थे। अधिकांश बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज किया जा रहा था। इसके बगल में बने वार्ड तथा चिल्ड्रेन वार्ड में भी सभी बेड भरे थे। अस्पताल में भीड़ के कारण लोग निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। वहां भी भीड़ है। जिला अस्पताल में भीड़ के आगे सुविधा कम पड़ रही है।