November 15, 2024

बहराइच में नाती ने की नानी की हत्या, वारदात में दो अन्य साथी बने थे मददगार, ऐसे रची थी साजिश

0

 बहराइच

बहराइच में नाती ने ही अपनी वृद्धा नानी की दो साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। धन मांगने पर नानी के इनकार किए जाने पर यह वारदात हुई। खैरीघाट थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीनों हत्यारोपियों को दबोचा लिया है। उनके पास से लूटे गए जेवर की बिक्री से बचे धन, वारदात में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद की गई है। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि खैरीघाट थाने के बरदहा बाजार निवासिनी 77 वर्षीय पुष्पा रानी पत्नी नत्थाराम की लाश बुधवार की शाम छत के पंखे से फंदे के सहारे लटकती मिली थी। वृद्धा के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह छोटी बेटी पूनम के साथ रहती थी। परिस्थितियां खुदकुशी से हटकर लग रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि होते ही तहकीकात में गति आ गई। खुलासे को खैरीघाट पुलिस के अलावा एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी व उनकी टीम भी लगाई गई थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ महसी जेपी त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में खैरीघाट एसएचओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह, निरीक्षक अपराध दुर्गविजय सिंह, उपनिरीक्षक महबूब आलम, स्वाट प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी व उनकी टीम ने शुक्रवार सुबह नानपारा बाईपास पर दबिश दी।

अपाचे बाइक सवार तीन युवक पुलिस की घेराबन्दी देख समर्पण कर दिया। इन तीनों की पहचान लखीमपुर जिले के खमरिया थाने के खमरिया पंडित निवासी हिमांशु गुप्ता, मुकुल मिश्रा, रामानुज शुक्ला के रूप में हुई। इनके पास से 88,100 रुपये व अपाची बाइक बरामद हुई। थाने में लाकर तीनों से गहन पूछताछ की गई जिसमें तीनों ने वृद्धा का गला घोटकर हत्या कर लाश पंखे से टांगकर खुदकुशी के षड़यंत्र की वारदात को कबूल कर लिया।

दोस्तों की मदद से हत्या कर शव लटकाया
गिरफ्तार हिमांशु गुप्ता पुत्र विजय कुमार मृतका पुष्पा रानी की बड़ी बेटी सुधा का बेटा है। यह पहले अपनी नानी के पास ही रहता था। इसकी संगत गलत लोगों से हो गई थी। नशे का भी आदी था। यह अपने दो दोस्तों मुकुल मिश्रा, रामानुज शुक्ला के साथ नानी पुष्पारानी से धन मांगने आया था। वृद्धा की छोटी बेटी पूनम जो उसके साथ रहती थी। वह स्कूल में पढ़ाने गई थी। नानी ने धन तो दिया नहीं उल्टे हिमांशु को बुरा भला कहा। इससे नाराज हिमांशु ने दोनों दोस्तों की मदद से वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर शव पंखे से लटका दिया। ताकि मामला खुदकुशी का लगे। वृद्धा के जेवर लूट ले गए। जिन्हें एक लाख में बिक्री कर लिया। बरामद की गई धनराशि खर्च के बाद बची रकम थी। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार का इनाम घोषित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *