November 17, 2024

कर्ज में डूबे पाकिस्तान में PM शरीफ चले करने कैबिनेट विस्तार

0

इस्लामाबाद
 पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान को न IMF से राहत मिल रही है न ही उसके देश की स्थिति में कोई सुधार हो रहा है। लेकिन इन सब के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने कैबिनेट के विस्तार के संकेत दिए हैं। जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है।

वहीं, पिछले साल अप्रैल में सत्ता में काबिज पीएम शहबाज शरीफ अपने विशेष सहायकों भर्ती करने और मंत्रिमंडल के लगातार विस्तार की वजह से विपक्ष को सवाल करने का मौका दे दिया है।

 पिछले साल अप्रैल में सत्ता में काबिज पीएम शहबाज शरीफ अपने विशेष सहायकों भर्ती करने और मंत्रिमंडल के लगातार विस्तार की वजह से विपक्ष को सवाल करने का मौका दे दिया है।

पूर्व सीनेटर और वकील मुस्तफा नवाज खोखर, हारून शरीफ अन्य लोगों पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर आरोप लगाया कि वित्तीय संकट के बीच कैबिनेट का आकार लेना जनता के साथ धोखा है।

पूर्व सीनेटर ने कहा, "जो देश अपने इतिहास के सबसे खराब वित्तीय संकटों में से एक से गुजर रहा है.. ऐसे समय में सरकार कैबिनेट का विस्तार कर असंवेदनशीलता दिखाई दे रही। आम आदमी के पास अपने रोजाना की जिंदगी को खुशी के साथ जीने के लिए कोई वित्तीय स्थान नहीं बचा है।"

पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर जनता से अलग होने का आरोप लगाते हुए सबसे खराब वित्तीय संकट के बीच कैबिनेट के आकार को कम करने का आह्वान किया।

पूर्व सीनेटर ने कहा कि सरकार ने ऐसे समय में कई और एसएपीएम (SAPM) की नियुक्ति करके वास्तविक असंवेदनशीलता दिखाई है जब देश अपने इतिहास में सबसे खराब वित्तीय संकट से गुजर रहा है।

आम आदमी के पास सम्मान के साथ अपने दैनिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिए कोई वित्तीय स्थान नहीं बचा है।

 गठबंधन सरकार के संघीय मंत्रिमंडल में 85 सदस्यों की सूजन पर प्रतिक्रिया देते हुए खोखर ने कहा कि इससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एलिट्स के ना केवल स्वर बहरे हैं बल्कि आम जनता से इस हद तक अलग हो गए हैं कि उन्हें उन विकल्पों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिन्हें लोगों को रसोई के खर्चों को पूरा करने के साथ-साथ उनके बिलों, रेंट और बच्चों के स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *