देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी तेजी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर लंदन ब्रेंट क्रूड बढ़कर 86.39 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
हर दिन होती है समीक्षा: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के अनुरूप अपनी कीमतों में प्रतिदिन संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है।